प्रतिनिधि // अमरदीप श्रीवास्तव (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 98931 63344
शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत सोहागपुर में चल रहे सट्टे की खबर विधिवत स्थान सहित लिखा गया था जिसकों पढ़कर पुलिस अधीक्षक इन दिनों सट्टे पर रोक लगाने का प्रयास कर रहे है। हमारे समाचार पत्र ने प्रथम बार सोहागपुर बायपास में सट्टे की खबर को प्रकाशित किया फिर दूसरी बार शहर के कई स्थानों में चल रहे सट्टे को प्रकाशित किया गया था। जिसमें सर्वप्रथम कोतवाली, पुलिस ने कार्यवाही कर 92500 रूपये जप्त किये फिर जागी सोहागपुर पुलिस तो उसके द्वारा इक्यावन हजार का सट्टा संतोष गुप्ता के यहां दबिश देने पर बरामद किया जिसकी खबर धुंऐ की तरह पूरे शहर में फैल गई।
कब से चल रहा सट्टा
अधिकारियों को नहीं पता कि सट्टा कब से चल रहा है पर थाना में पदस्थ प्रभारी व उनके कर्मचारियों को भली भांति मालूम है। साथ ही वे कर्मचारी इन सटोरियों से हफ्ता लेती रही इसी लिए शहर में सट्टा का कारोबार फलफूल रहा था। अब अधिकारियों को पता चलते ही धरपकड़ चालू किया गया जिससे पता चल रहा है कि लाखों का कारोबार एक दिन में किया जा रहा है।
Posted by , Published at 01.19


Tidak ada komentar:
Posting Komentar