प्रतिनिधि // अमरदीप श्रीवास्तव (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 98931 63344
शहडोल। शहर में रविवार को कुछ दंबगों ने जबरन एक व्यापारी का जमीन में जेसीबी मशीन दिन दहाड़े चलाने का करानामा कर डाला। मामला कोतवाली तक पहुंचा पुलिस मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास विफ ल हो पाया। बुढ़ार रोड़ निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन पिता पिता स्व. केशर चंद्र जैन ने अपनी व्यथा में बताया कि उन्होने वर्ष 2007 में वार्ड क्रमांक 21 ईरानी बाड़ा रोड पर 97 बाई 50 फिट जमीन सुनील बोहरा से खरीदा था। इस जमीन के ठीक बगल में वीरेन्द्र पाल, विनय पाल की जमीन लगी है। इस जमीन को समतीकरण करने के बहाने उक्त दबंगों ने पहले सुरेन्द्र कुमार जैन की पत्नी शोभा जैन व बहू सुरभि जैन के साथ गाली गलौज किया और काटकर फेंक देने की धमकी भी दी। जैन परिवार आनन फ ानन में रिपोर्ट दर्ज करवाने कोतवाली पहुंच गया। पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची जिसमें महेश यादव सत्यनारायण पाण्डेय, अरविन्द पयासी के अलावा अन्य लोग शामिल थे। उन्होनें जमीन के कागजात दोनों पक्षों से मांगे और तत्काल समतीकरण का काम बंद करवा दिया।
छुट्टी के दिन दिखाई दबंगई
मामला चाहे कनाड़ी कला का हो या फिर जिला चिकित्सालय के सामने का भू माफिया अवकाश के दिन को भी कुछ इसी प्रकार की दबंगों ने हरकत कर डाली। यह तो गनीमत थी कि पुलिस मौके पर पहुंच गई अन्यथा किसी भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Posted by , Published at 01.20

Tidak ada komentar:
Posting Komentar