भोपाल : बुधवार, फरवरी 5, 2014, . वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी खिलचीपुर जिला राजगढ़ श्री उमेश कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इस सिलसिले में संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री उमेश कुमार शर्मा को कर्तव्य से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना एवं उपेक्षा करने, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आयोजित बैठकों से अनुपस्थित रहने, शासकीय पत्रों को लेने और उनका उत्तर देने से इंकार करने के कारण निलंबित किया गया है। इसके अलावा उच्चाधिकारियों को गुमराह करने, अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने, वित्तीय अनियमितता करने जैसे कारण भी श्री शर्मा के निलंबन में शामिल हैं। गत 30 जनवरी,14 को कमिश्नर भोपाल संभाग के मैदानी भ्रमण के दौरान भी वे अनुपस्थित रहे। श्री शर्मा की इन सभी अनियमितताओं को म0प्र0सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
Posted by , Published at 05.08
Tidak ada komentar:
Posting Komentar