काश! मेरी किस्मत मेरी भैंसों जैसी हो जाए, बोले आजम खान
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विवादास्पद मंत्री आजम खान ने अपनी चोरी हुई भैंसों पर नया बयान दिया है। मीडिया को निशाने पर लेते हुए आजम खान ने अपनी भैंसों की तुलना ब्रिटेन की विक्टोरिया से कर डाली। भैंसों की चोरी और फिर उनकी बरामदगी के लिए पुलिस की नाक में दम कर देने वाले आजम खान ने एक समारोह के दौरान मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिसे देखो आजकल मेरी भैंसों के बारे में ही बात कर रहा है। मेरी भैंसें क्वीन विक्टोरिया से भी ज्यादा मशहूर हो गई हैं। भैंसे आगे-आगे चलती हैं और मैं पीछे पीछे चलता हूं और सिर पर गोबर होता है। आजम खान ने ये बात लखनऊ में पद्मभूषण विजेता गोपालदास नीरज की तीन किताबों के विमोचन के मौके पर कही। आजम ने राज्यपाल बी एल जोशी, सीएम अखिलेश यादव और मंत्री शिवपाल की मौजूदगी में ही ये बात कह दी। आजम खान की सात भैंसें कुछ दिन पहले रात में चोरों ने गायब कर दी थीं। रामपुर के पूरे पुलिस अमले ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाकर भैंसों को कल देर रात खोज निकाला। भैंसों को खोजने में लापरवाही करने वाले एक दारोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर भी किया गया।
Posted by , Published at 05.22

Tidak ada komentar:
Posting Komentar