भोपाल: विश्व हिंदू परिषद संयोजक अशोक सिंघल ने कहा है कि हिंदू परिवारों को हम दो, हमारे दो की अवधारणा से बाहर निकलना होगा. हिंदुओं को पांच बच्चे पैदा करने होंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की घटती आबादी चिंता की बात है और इससे अगले कुछ सालों में समुदाय अल्पसंख्यक बन जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत में सिंघल ने कहा कि हिन्दुत्व पर खतरा है और इससे निपटने के लिए वीएचपी ने संत समाज के साथ मिलकर प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का प्रचार करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि मोदी को शीर्ष पद दिलाने के लिए देश भर में पंचायत स्तर तक प्रचार यात्राएं निकाली जाएंगी. देश को ऐसे मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है, जो विदेशी ताकतों के अलावा हिंदुत्व को खत्म करने वालों से सख्ती से निपट सके.
Posted by , Published at 01.03

Tidak ada komentar:
Posting Komentar