मुफ्त की मिट्टी व लकडिय़ों से पक रही ईंटें
नरसिंहपुर// सलामत खान
नरसिंहपुर। गोटेगांव शहरी क्षेत्र के गौरादेवी वार्ड में रेल्वे व्रिज के पास नियमों को ताक में रखकर मनमर्जी से अवैध ईट के भट्टे संचालित किये जा रहे हैं, इन ईंट भट्टा संचालकों के हौसले नगर पंचायत की मौन स्वीकृति ने बढ़ाये हैं। भट्टे लगाने वालो का कहना है कि नगर पंचायत के कर्मचारी हर सप्ताह यहां से शराब और मुर्गी के नाम पर वसूली करते हैं। बीच शहर में भट्टे लगे होने से दहन के दौरान इससे निकलने वाले विषैले धुंए से लोगों का जीना हराम है लोग दमा जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। भट्टा संचालकों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वे मुफ्त के ईंधन के लिए दिन दहाड़े जंगलों का सफाया कर रहे हैं और वन विभाग का अमला आंखों के सामने यह अपराध होता देख भी मौन है, जिससे भट्टा संचालकों व वन विभाग के मध्य सांठगांठ की पुष्टि होती है। ईंट बनाने वाले मिट्टी की रायल्टी अदा किये बगैर ही कहीं से भी मिट्टी उठाकर जहां शासन को राजस्व का चूना लगा रहे हैं वहीं क्षेत्र का भूगोल भी बिगाड़ रहे हैं।
इनका कहना है
मैं आज छुट्टी पर हूं, आते ही कार्यवाही करूंगा।
एके रावत-सीएमओ नगर पंचायत गोटेगांव
Posted by , Published at 05.44
Tidak ada komentar:
Posting Komentar