वहीं वॉशिंगटन पोस्ट ने इसका खंडन किया है. वॉशिंगटन पोस्ट अखबार की डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन क्रिस्टीन कोरैटी ने इस खबर को निराधार बताया है. डेली मेल की खबर पर यकीन करें तो फ्रांस में भी पास्कल के दावे को खासी तवज्जो दी जा रही है. फ्रांस के दो नामी अखबारों, ले फिगारो और ले पॉइंट ने उनकी बात प्रमुखता से प्रकाशित की है. खबरों पर यकीन करें तो मिशेल और ओबामा के बीच भी इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ओबामा (52) और बेयॉन्स (32) दोनों ही शादीशुदा हैं. बेयॉन्स ने 2009 में ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में 'अमेरिका द ब्यूटीफुल' गाना गया था. कई मौके रहे जब ओबामा ने बेयॉन्स को वाइट हाउस में परफॉर्मेंस के लिए इन्विटेशन भेजा. इसमें पिछले महीने मिशेल का 50वां बर्थडे भी शामिल है.
Posted by , Published at 07.32

Tidak ada komentar:
Posting Komentar