![]() |
| पत्रकार रवि बोबड़े मुलताई के निधन पर श्रधांजलि |
आज बड़ी दर्दनाक खबर मुलताई से आई है। टीम आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन ‘‘आईसना’’ के पूर्व जिलाध्यक्ष बैतूल और मुलताई इकाई के सचिव रहे. रवि बोबड़े पत्रकार मुलताई एक वाहन दुर्घटना में हमसे दूर हो गए। प्रतिभावान युवा पत्रकार की मौत ने आज हमसे सब कुछ छीन लिया। हमारे एक पत्रकार साथी अनिल दामोदर का पुत्र एवं भतीजा भी इस हादसे में काल के गाल में समा गए।
इस दुख एवं सकंट की घड़ी में ईष्वर से प्रार्थना है कि हे उनकी आत्मा को शांती प्रदान करें। उन सभी शोकाकुल परिवारो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान कर दे। रवि बोबड़े कि इस दुर्घटना से आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन ‘‘आईसना’’ परिवार को बहुत दुःख है बड़ी छति हुई है मां आपके अलावा इस पूरे ताप्तीचंल में हमारा कौन है जो हमें आपदा की घड़ी में सबंल प्रदान करे। हे सूर्यपुत्री मां ताप्ती अपने अंचल के उन सभी काल के गाल में समा गए पुत्रो को मोक्ष प्रदान करने की असीम कृपा करे।
‘‘आईसना’’ प्रान्तीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव, सचिव राम किशोर पवार एवं प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड ने ‘‘आईसना’’ परिवार कि ओर से शोकाकुल परिवारो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान कर दे ईश्वर से प्रार्थना की।
मित्रो आप सभी अपने - अपने सतर पर वाहन दुर्घटना में मृत सभी पांचो देव आत्माओं को मिलने जा रही आत्माओं को शांती प्रदान करने की प्रार्थना करे।
Posted by , Published at 01.02

Tidak ada komentar:
Posting Komentar