Present by :
toc news internet channel
परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा बहुत सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत हैं और जब डब्बू जैसा फोटोग्राफर सामने हो तो फिर कहने ही क्या. ये तस्वीर इसका उदाहरण है. 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी हिट मूवी देने वाली परिणिती से उम्मीद है कि 2014 में वे कुछ अच्छी फिल्मों के साथ अपने प्रशंसकों तक पहुंचेंगी. वैसे उनकी अगली मूवी 'हंसी तो फंसी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा 'किल दिल' और 'दावत-ए-इश्क' दो फिल्में लाइनअप हैं. और भी.
करीना कपूर
डब्बू रतनानी के कैलेंडर में ये है करीना कपूर का फोटो. हालांकि बीते साले उनकी कुछ खास मूवीज नहीं आईं, लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे तो बॉलीवुड में चारों तरफ हैं. और भी...
कटरीना कैफ
'धूम 3' की 'कमली' को डब्बू रत्नानी ने अपने कैमरे से शूट किया और कैलेंडर में जगह दी. और भी...
अर्जुन रामपाल
डब्बू रत्नानी ने कई पुरुष कलाकारों को भी अपने कैलेंडर में जगह दी है. बॉलीवुड के हैंडसम कलाकारों में से एक अर्जुन को भी कैलेंडर में देखा जा सकता है. कैलेंडर में उनकी बॉडी पर की गई कलाकारी भी अद्भुत है. और भी...
दीपिका पादुकोण

बेहद खूबसूरत दीपिका पादुकोण को डब्बू रत्नानी ने अपने कैलेंडर में जगह दी है. दीपिका को इग्नोर भी तो नहीं किया जा सकता था. पिछले साल दीपिका की मूवी 'राम-लीला -गोलियों की रासलीला' ने खूब धूम मचाई थी. यही नहीं 2013 में दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ 'ये जवानी है दीवानी' और शाहरुख खान के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी धमाकेदार हिट मूवीज दीं. 2014 में उनकी 'राणा', 'हैपी न्यू ईयर' और 'फाइंडिंग फनी' मूवीज आने वाली हैं. और भी...
प्रियंका चोपड़ा
2013 में 'बबली बदमाश' और 'राम चाहे लीला' दो हिट आइटम नंबर देने वाली इस जंगली बिल्ली को डब्बू रत्नानी ने जगह दी है. पिछले साल प्रियंका चोपड़ा की रितिक रोशन के साथ 'कृष 3' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े.
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने पिछले साल पहली बार डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में जगह पाई थी. वे इस बार उनके कैलेंडर में हैं. रत्नानी ने बड़ी खूबसूरती से आलिया को अपने कैलेंडर में प्रस्तुत किया है. आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म है 'हाईवे'. इसके ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. और भी...
Posted by Unknown, Published at 23.54
Tidak ada komentar:
Posting Komentar