वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे की मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं ।
वरिष्ठ पत्रकार और एमपीन्यूजलाइव डॉट कॉम के संपादक श्री राजेश दुबे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें दिनांक 01 जनवरी को पीपुल्स हॉस्पीटल में भर्ती करा गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
श्री दुबे पिछले एक हफ्ते से उक्त अस्पताल के आई.सी.यू. में भर्ती हैं। आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन (आइसना) ने श्री दुबे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
(विनय जी. डेविड )
toc news internet channel
वरिष्ठ पत्रकार और एमपीन्यूजलाइव डॉट कॉम के संपादक श्री राजेश दुबे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें दिनांक 01 जनवरी को पीपुल्स हॉस्पीटल में भर्ती करा गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ है।
श्री दुबे पिछले एक हफ्ते से उक्त अस्पताल के आई.सी.यू. में भर्ती हैं। आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन (आइसना) ने श्री दुबे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
(विनय जी. डेविड )
Posted by 00.53
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar