भोपाल। शनिवार को नई दिल्ली में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एमपी एसटीएफ) सुधीर कुमार शाही को प्रदान करने की घोषणा की गई। उन्हें स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त पर पदक प्रदान किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि श्री शाही ने व्यापम परीक्षा घोटाले पर जोरदार कार्यवाही की है।
Posted by , Published at 07.11

Tidak ada komentar:
Posting Komentar