राजनीति में नए-नए प्रयोग करने वाले अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और प्रयोग किया. जिस काम को अब तक मंत्री और वीआईपी करते आए, वही काम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी से करवाया. एक आम रिक्शेवाले से केजरीवाल ने लोधी रोड इलाके में मैटरनिटी होम का उद्धाटन करवाया.
हालांकि इस मौके पर अरविंद केजरीवाल खुद भी मौजूद थे लेकिन फीता काटा रिक्शा चालक विजय बाबा ने. विजय बाबा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पिछले काफी सालों से दिल्ली में रिक्शा चला कर गुजर-बसर कर रहे हैं. विजय बाबा पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं.
Posted by , Published at 07.35

Tidak ada komentar:
Posting Komentar