राज्यपाल ने नव-नियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलवाई

राज्यपाल ने नव-नियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलवाई

toc news internet channel

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 21, 2013


भोपाल. राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आज राजभवन में नव-नियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ लेने वाले मंत्रियों में 19 केबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री शामिल हैं।

राज्यपाल श्री यादव ने जिन मंत्रियों को शपथ दिलवाई उनमें केबिनेट मंत्री के रूप में श्री बाबूलाल गौर, श्री जयंत मलैया, श्री गोपाल भार्गव, डॉ. गौरीशंकर शेजवार, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री सरताज सिंह, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कुँ. विजय शाह, श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री उमाशंकर गुप्ता, सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री पारस चन्द्र जैन, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री अन्तर सिंह आर्य, श्री रामपाल सिंह, श्री ज्ञान सिंह, श्रीमती माया सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर तथा राज्यमंत्री श्री दीपक जोशी, श्री लाल सिंह आर्य, श्री शरद जैन, श्री सुरेन्द्र पटवा शामिल हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री कैलाश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दर लाल पटवा, मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी महासचिव श्री अनन्त कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री सत्यनारायण जटिया, श्री रघुनन्दन शर्मा, भाजपा संगठन मंत्री श्री अरविन्द मेनन, राजस्थान भाजपा के प्रभारी महामंत्री श्री कप्तान सिंह सोलंकी, भोपाल महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक, निगम-मंडल के अध्यक्ष, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डि सा, पुलिस महानिदेशक श्री नन्दन दुबे, मध्यप्रदेश प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव श्री अंटोनी डि सा ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया।
Posted by Unknown, Published at 07.09

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >