नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट..
(टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से संपर्क:- 9424719876
नरसिंहपुर। भाजपा नगर अध्यक्ष नीलकमल जैन ने विधायक सुनील जायसवाल के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है। शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि विधायक श्री जायसवाल द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर अपनी फोटो सहित शुभकामनाओं के बैनर लगाये गये है तथा कई स्थानों पर विधायक निधि से कराये गये कार्यो का उल्लेख किया गया है। शिकायत में जिन स्थानों पर फ्लैक्स लगाये गये है उनका उल्लेख भी किया गया है। शिकायत के मुताबिक बरगी कालोनी के सामने श्री बटरी के मकान पर फ्लेक्स, कंदेली स्थित चौपाटी में विधायक निधि से निर्मित टीनशेड में नाम का उल्लेख तथा बड़ा पुल के समीप स्थित देवी मंदिर के द्वार पर अपने नाम का लेख कर रखा है। उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की गई है।
Posted by , Published at 03.26


Tidak ada komentar:
Posting Komentar