राजस्थान के जयपुर शहर में दो दोस्तों की दोस्ती उस समय दुश्मनी बन गई जब वे एक सेक्स वर्कर के पीछे भिड़ गए। ये दोनों दोस्त जयपुर के किसी वेश्यालय गए जहां एक सेक्स वर्कर को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोस्त वहां जाकर एक-दूसरे की जान के प्यासे हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार किए और पत्थर बरसाए। सेक्स वर्कर के लिए हुई इस लड़ाई में एक दोस्त को जान गंवानी पड़ी। इसके बाद दूसरा दोस्त खुद पुलिस स्टेशन पहुंच अपना आरोप कबूल लिया।
घोंपा चाकू
जानकारी के मुताबिक सवाईमाधोपुर निवासी रमेश छीपा (42) गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी करता है। वह कचोड़ी का ठेला लगाने वाले अपने दोस्त कैलाश छीपा के साथ वेश्यावृत्ति के लिए पांच हजार रूपए लेकर शिकारपुरा रोड पहुंचा। यहां दोनों में झगड़ा होने पर रमेश ने कैलाश की पीठ में चाकू घोंप दिया। कैलाश ने रमेश से चाकू छीनकर उसके ही पेट में घोंप दिया और दोनों में पत्थरबाजी भी हुई। इस हाथापाई में रमेश की मौत हो गई
खुद कूबला गुनाह
घायल अवस्था में कैलाश सांगानेर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शिकारपुरा रोड पहुंच कर रमेश छीपा को एसएमएस भिजवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी कैलाश को हिरासत में लेते हुए एसएमएस में भर्ती कराया है। एसीपी सिंह के अनुसार उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
Posted by , Published at 08.22

Tidak ada komentar:
Posting Komentar