बदन पर घाघरा, ये है आमिर

बदन पर घाघरा, ये है आमिर

toc news internet channel

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्में हमेशा ही कुछ हटकर होती हैं और उनके किरदार भी हर बार अलग होते हैं। आमिर की अगली फिल्म 'पी के' में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इस फिल्म में आमिर एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म में आमिर ने राजस्थानी घाघरा पहना और सिर पर पगड़ी भी बांधी है। यही नहीं दिल्ली में शूटिंग के दौरान आमिर को व्हाइट शर्ट और और पीले रंग के हेलमेट में भी देखा गया। पिछले दिनों आमिर दिल्ली हाट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में आमिर ने बिल्कुल अलग अंदाज अपनाया है। घाघरे के साथ आमिर ने लिपिस्टक भी लगाई है। हाथ में हैंड बैंड भी पहना है। इससे पहले आमिर को हाथ में रेडियो और जैकेट और स्कर्ट के साथ भी देखा गया था। आमिर के ये अजीबो-गरीब लुक उनके दर्शकों के मन में और भी उत्साह पैदा कर रहे हैं।
Posted by Unknown, Published at 06.33

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >