विधायक ने कहा, टिकट का दावेदार हूं, रहूंगा
बुधवार को विधायक ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से देपालपुर से कांग्रेस के दावेदार विशाल पटेल सहित कुछ अन्य नेताओं पर आरोप लगाए हैं। पत्रकारों से चर्चा के दौरान पटेल के आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि वीडियो एडिटिंग (मार्फिग) के माध्यम से उनके चरित्र हनन करने का दुष्प्रयास किया गया है।
पटेल की शिकायत पर पुलिस ने वाट्स एप पर इस वीडियो को फारवर्ड करने वाले दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इधर, विशाल पटेल ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
Posted by , Published at 04.35

Tidak ada komentar:
Posting Komentar