बेटी-दामाद ने मिलकर मां को मार डाला
मुंबई।। मगंलवार की सुबह मानखुर्द में रहने वाली बेटी ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी बेटी का नाम नैना पवार (30) है। इस वारदात नैना ने अपने पति अतुल की मदद से अंजाम दिया। बतया जा रहा है कि प्रोपटी को लेकर मां - बेटी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रहा था। इसके चलते बेटी ने अपनी मां को मार डाला। खबर लिखे जाने तक आरोपी पति - पत्नी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं।
प्रॉपर्टी बनी मौत की वजह -मानखुर्द पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक , नैना पवार ने प्रॉपर्टी नहीं मिलने से नाराज होकर अपनी मां कमल माने (56) की हत्या गला दबाकर कर दी। दरअसल मानखुर्द इलाके में ही एक फ्लैट को लेकर मां और बेटी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रहा था। वह फ्लैट कमल माने ने खुद अपने नाम से रजिस्टर्ड करवा रखा था , जबकि बेटी नैना पवार चाहती थी कि वह फ्लैट उसके नाम से रजिस्टर्ड हो जाए। इस बात को लेकर आए दिन दोनों में मारपीट और गाली - गलौज भी होती रहती थी। आखिरकार गुस्से में आकर बेटी नैना ने पति अतुल की मदद से अपनी मां को गला दबाकर मार डाला और दोनों मौके से फरार हो गए। सीनियर पीआई शंकर राजपूत ने बताया कि कमल माने की शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए राजवाडी अस्पताल भेज दिया है।
Posted by , Published at 07.08

Tidak ada komentar:
Posting Komentar