सतना। सतना जिले के मैहर तहसील में पदस्थ रजिस्टार को गुरू चरण की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया है।
गुरू चरण सेन मैहर निवासी ने गीता सेन के नाम से एक जमीन खरीदी और रजिस्टार को 10 हजार रूपये सुविधा शुल्क अदा किया, लेकिन रजिस्टार के पद पर पदस्थ राजेन्द्र प्रसाद पाठक की लालच का अंत नहंी हुआ उन्होंने रजिस्ट्री होने के बाद भी 15 हजार रूपये की मांग की और न देने पर तिकडम में फंसा देने की बात कही, जिसे गुरू चरण सेन ने लोकायुक्त में शिकायत की और लोकायुक्त के घेरे में उक्त रजिस्टार 15 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा गया। उक्त कार्यवाही रीवा लोकायुक्त विपिन सिंह के मार्गदर्शन में की गई
Posted by , Published at 00.15

Tidak ada komentar:
Posting Komentar