जोधपुर: यौन हमले के आरोप में न्यायिक हिरासत में कैद आसाराम ने जोधपुर की जेल में अपने इलाज के लिए एक महिला वैद्य की मांग की है। यह महिला वैद्य काफी समय से उनका इलाज कर रही हैं और उन्हीं के आश्रम में रहती हैं। फिलहाल पुलिस ने आसाराम की मांग को कोर्ट में भेज दिया गया है।
उधर, खबर मिल रही है कि आसाराम का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में शिफ्ट हो सकता है। एडिशनल एडवोकेट जनरल आनंद पुरोहित का कहना है कि आसाराम के सहयोगी शिवा ने अपने गुनाहों को कबूला है।
Posted by , Published at 21.49
Tidak ada komentar:
Posting Komentar