![]() | ||
| शिल्पी, जिसका असली नाम है संचिता गुप्ता |
जांच में नए-नए खुलासों से आसाराम पर भी कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. यह भी कहा जाने लगा है कि ये मामला सेक्स रैकेट का हो सकता है. आसाराम मामले में आज तक ने एक और खुलासा किया है. इस बार आज तक के हाथ लगी है आसाराम के गुनाहों की राजदार शिल्पी की तस्वीर. इस बात से भी पर्दा उठा है कि फरार वॉर्डन शिल्पी का असली नाम संचिता गुप्ता है. उसके महाराष्ट्र में छिपे होने की खबर है.
बताया जा रहा है कि मामले में फरार अभियुक्त शिल्पी ने ही पीड़ित को भूत-प्रेत के नाम पर बहलाया था. और फिर तंत्र-मंत्र के जरिए इलाज के लिए उसे आसाराम के पास भेजा था.
Posted by , Published at 21.12

Tidak ada komentar:
Posting Komentar