काले झंडों के साथ तीन दर्जन युवा कांग्रेसी गिरफ्तार

काले झंडों के साथ तीन दर्जन युवा कांग्रेसी गिरफ्तार

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट.......
                                                      (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel

नरसिंहपुर। बीते दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले में प्रवास के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रकट करने की तैयारी कर ली थी लेकिन पुलिस ने उनके इन प्रयासों को मुख्यमंत्री के आने के घंटो पूर्व ही विफल कर दिया। जिला मुख्यालय में शाम करीब 5.30 बजे अष्टांग चिकित्सालय के पास बाहरी रोडपर एकत्र हुए करीब 30-35 युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया, इस दौरान पुलिस व कार्यकत्र्ताओं के बीच नौंकझौंक भी हुई।

जिला कांग्रेस सचिव राजीव सुहाने, नपा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल हकीम खान, युकां नरसिंहपुर विधानसभा अध्यक्ष नागेंद्र सिंह टीटू, परेश शर्मा, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष रोहित पटैल के नेतृत्व में गिरफ्तार हुए युवा कांग्रेसियों को तहसीलदार अरविंद सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार पियूष दुबे, एसडीओपी नरेश शर्मा, टीआई आरके गौतम की मौजूदगी में भारी पुलिस बल ने गिरफ्तार कर पुलिस वेन से जिला जेल पहुंचाया, जहां से कुछ देर बाद उन्हे पुलिस लाईन में बनाये गये अस्थायी जेल में भेज दिया गया। करीब सवा आठ बजे निजी मुचलके पर सभी कार्यकत्र्ताओं को रिहा कर दिया गया।

पुलिस द्वारा की जा रही गिरफ्तारी के वक्त युवा कांग्रेसियों द्वार शिवराज सिंह चौहान व सरकार के खिलाफ काले झंडे लहराकर नारे लगाये जा रहे थे, जो नारेबाजी जेल पहुंचने तक जारी रही। युवा कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की सूचना पाकर अन्य कांग्रेसी भी जेल के समक्ष एकत्र होने लगे, देर रात्रि तक यहां कांग्रेसियों का हुजूम लगा रहा। जिला कांग्रेस सचिव राजीव सुहाने ने बताया कि हमारा मुख्यमंत्री से प्रश्न है कि मप्र सरकार के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार के 16 मंत्रियों पर लोकायुक्त में प्रकरण विचाराधीन है, किंतु 10 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा कोई कार्यवाही क्यों नही की गयी।

इन्होंने स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने वाले थे किंतु प्रशासन के दमनकारी रवैये के कारण हमें गिरफ्तार कर लिया गया। इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत युवाओं को लोन नही दिया जा रहा है, प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए छात्रों को भटकाया जा रहा है, पटवारी परीक्षा में परिणाम आ जाने के बाद भी नियुक्तियां नही की जा रही हैं, नरसिंहपुर स्टेडियम अब तक नही बन पाया, भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टा देने में अनियमितताएं की गयीं, बिजली के मनमाने बिलों से नागरिक परेशान हैं, सहित अन्य समस्याएं शामिल रहीं। गिरफ्तार होने वालों में अल्केश बम्हरौलिया, ब्रजेश त्रिवेदी, रमन पटैल, नीरज जाट बॉबी, फिरोज उस्मानी, विकास सरावगी, भूपेंद्र शर्मा, प्रसन्न राठौर, स्वतंत्र नेमा सहित कई युवा कांग्रेसी शामिल रहे।
Posted by Unknown, Published at 05.17

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >