डीपीसी ने फोन कर मांगे 5 हजार!

डीपीसी ने फोन कर मांगे 5 हजार!

सगौनी में हुई महापंचायत लिया निर्णय
नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट.......
                                                      (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel

नरसिंहपुर। बीते दिवस नरसिंहपुर के जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ बीआरसी, बीएसी व सभी सीएसी ने जिला कलेक्टर के नाम दिये गये शिकायती आवेदन में जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक एमएल पाठक पर गंभीर लगाये हैं। शिकायतकत्र्ता मो. इकबाल कुरैशी जो कि विकासखंड स्रोत समन्वयक नरसिंहपुर के पद पर कार्यरत हैं ने बताया कि गत 27 सितंबर को दोपहर 12.17 बजे डीपीसी एमएल पाठक ने उन्हे फोन लगाया और अनावश्यक दवाब डालकर उनसे 5 हजार रूपये की मांग की, जब उनके द्वारा रूपये देने से मना कर दिया गया तो डीपीसी द्वारा उन्हे कानूनी कार्यवाही में फंसाने की धमकी दी गयी, साथ ही विकासखंड अधीनस्थ उपयंत्री को अश्लील गाली देकर संबोधित किया गया। श्री कुरैशी द्वारा इस फोन कॉल की आडियो रिकार्डिंग भी सबूत बतौर कलेक्टर के समक्ष पेश की गयी। जनपद शिक्षा केंद्र के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिये गये आवेदन में बताया कि इस घटनाक्रम के कारण संपूर्ण जनपद शिक्षा केंद्र मानसिक रूप से प्रताडि़त है एवं स्वतंत्र व इमानदारी से कार्य करने में असमर्थ है। सभी ने डीपीसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Posted by Unknown, Published at 05.13

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >