आसाराम के खिलाफ के पुख्ता सबूत हैं। ये कहना है जोधपुर पुलिस के डीसीपी अजय लांबा का है। अजय लांबा ने माना कि नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए हैं। यही नहीं, उन्होंने आसाराम को रिमांड पर नहीं लेने की वजह के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस को जो जांच करनी थी वो लगभग पूरी हो चुकी है, अब और रिमांड की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आसाराम के कई मेडिकल टेस्ट करवाए, जो जांच के लिए अहम कड़ी है। यही नहीं, डीसीपी ने कहा कि आसाराम पूछताछ में सहयोग कर रहे थे। दरअसल आज एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर आसाराम को जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आसाराम को अब 14 दिन के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। आज सुनवाई के दौरान जोधपुर पुलिस ने कोर्ट से आसाराम की रिमांड नहीं मांगी, पुलिस के मुताबिक उनकी जांच पूरी हो गई है और आसाराम से उन्होंने पूरी पूछताछ कर ली है। जोधपुर पुलिस के डीसीपी अजय पाल लांबा के मुताबिक आसाराम के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं अब और पूछताछ की जरूरत नहीं है।
Posted by , Published at 06.52

Tidak ada komentar:
Posting Komentar