पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सन्नी लियोनी अपनी आने वाली फिल्म 'जैकपॉट' में भी हॉट सीन करने जा रही है।
सन्नी लियोनी को लेकर बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार कैजाद गुस्ताद फिल्म 'जैकपॉट' बना रहे हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म में सन्नी और सचिन जे जोशी पर बोल्ड सीन फिल्माया गया है।
सचिन जोशी ने कहा कि हमने इस फिल्म के लिए बोल्ड सीन फिल्माये हैं अब यह दर्शकों के ऊपर है कि वे इसे कैसे देखते हैं। मैं इस बारे में अभी अधिक नहीं बता सकता हूं लेकिन यह जरूर है कि यह सीन वल्गर नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि सन्नी ने अपने करियर की शरूआत वर्ष 2012 में प्रदर्शित पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से की थी। इसके बाद उन्होंने इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' में आयटम नंबर 'लैला' किया है। दोनों ही फिल्मों में सन्नी की बोल्ड छवि को फिल्मकारों ने भुनाया है। सन्नी इन दिनों एकता कपूर की 'रागिनी एमएम 2' में भी काम कर रही हैं।
Posted by , Published at 07.12

Tidak ada komentar:
Posting Komentar