मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कल्याण रेलवे स्टेशन पर रुकी कोणार्क एक्सप्रेस में किन्नरों ने मुंहमांगी बख्शीश नहीं मिलने पर एक यात्री पर ही चाकू से हमला कर दिया.
घायल यात्रा का नाम पंचनानी बोहरा है और उन्हें मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.
श्रेया शेख (29), जेनिफर शेख (20) और सिमरन शेख (25) नाम के इन किन्नरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले भी कुछ लोगों से जबरन पैसों की वसूली की थी. बताया जा रहा है कि किन्नरों ने बोहरा से 20 रुपये मांगे थे.
बोहरा उड़ीसा के गंजाम जिले के रहने वाले हैं और मुंबई में काम करते हैं. घटना के वक्त वह उड़ीसा से मुंबई लौट रहे थे.
घायल यात्रा का नाम पंचनानी बोहरा है और उन्हें मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.
श्रेया शेख (29), जेनिफर शेख (20) और सिमरन शेख (25) नाम के इन किन्नरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले भी कुछ लोगों से जबरन पैसों की वसूली की थी. बताया जा रहा है कि किन्नरों ने बोहरा से 20 रुपये मांगे थे.
बोहरा उड़ीसा के गंजाम जिले के रहने वाले हैं और मुंबई में काम करते हैं. घटना के वक्त वह उड़ीसा से मुंबई लौट रहे थे.
Posted by , Published at 00.58
Tidak ada komentar:
Posting Komentar