नौगॉव (छतरपुर ) बुन्देलखण्ड के प्रमुख कॉग्रेसी नेता एवं राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी अपने एक दिवसीय महाराजपुर विधान सभा दौरा पर 6 जुलाई 13 को टोरिया हाउस से नौगॉव पहुॅचे जहां जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया । कॉ्रग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर व क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत किया । नगर के पैट्रोल पंप के पास, कोठी चौराहा, सोसायटी, तहसील चौराहा पर स्वागत किया गया ।
महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए कॉग्रेस के संभावित प्रत्याषी श्री चन्द्रिका प्रसाद व्दिवेव्दी ने सोसायटी कार्यालय के पास सैकड़ों समर्थकों के साथ राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी जी का जोरदार भव्य स्वागत किया , कॉग्रेस जिन्दावाद के नारे गॅूजते रहे । बेन्डबाजों व ढोल नगाड़ो के बीच सत्यबृत जिन्दा वाद, बंटी भैया जिन्दा बाद के नारे सुनाई दे रहे थें , कॉ्रग्रेस पार्टी की कमान मिलने के बाद राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी का ऐसा स्वागत होना बाजिद भी है, चॅूकि बर्तमान में महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से कॉग्रेस के प्रत्याषी की हार के बाद यहॉ से श्री मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा निर्दलीय विधायक है । इस बाद महाराजपुर सीट से कॉग्रेस के लिए महाराजपुर से श्री लल्ला नरेन्द्र सिंह चौरसिया, श्री चन्द्रिका प्रसाद व्दिवेव्दी, श्री बिनोद दीक्षित उर्द मऊ, के नाम प्रमुख रूपसे चल रहे है ।
कॉग्रेसी नेता श्री चन्द्रिका प्रसाद व्दिवेव्दी ने अपने निवास बंगला न. 1 पर राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी के सम्मान में एक विषाल सम्मान भोज का भी आयोजन कर क्षेत्र के कॉग्रेस समर्थकों का दोपहर का भोजन का भी आयोजन किया । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संस्था की ओर से श्री राजेष षिवहरे ने राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी का स्वागत किया ।
कॉग्रेसी नेता श्री चन्द्रिका प्रसाद व्दिवेव्दी ने अपने निवास बंगला न. 1 पर राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी के सम्मान में एक विषाल सम्मान भोज का भी आयोजन कर क्षेत्र के कॉग्रेस समर्थकों का दोपहर का भोजन का भी आयोजन किया । गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संस्था की ओर से श्री राजेष षिवहरे ने राज्यसभा सदस्य श्री सत्यबृत चतुर्वेदी का स्वागत किया ।
Posted by , Published at 05.43
Tidak ada komentar:
Posting Komentar