राजगढ़ (मप्र)।। एक लड़की ने जब शादी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, तो तीन भाइयों ने उसे किडनैप करके न केवल उसके साथ रेप किया बल्कि उसे जलाकर मारने की भी कोशिश की। पुलिस के अनुसार, 'जिले के पचोर पुलिस थाना के कड़िया सांसी ग्राम में गत मंगलवार शादी से इंकार करने पर एक युवती का तीन सगे भाइयों ने किडनैप करके रेप किया। बाद में उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि कड़िया सांसी ग्राम निवासी युवती अपनी बहन के साथ रात में घर की तरफ आ रही थी। तभी गांव के ही संजय, मनदीप एवं अमित ने इनका रास्ता रोका तथा संजय ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा।
युवती ने जब संजय से शादी से इंकार कर दिया तो तीनों आरोपियों ने उसको किडनैप कर लिया और एक कमरे में बंधक बनाकर उससे रेप किया। बाद में आरोपियों ने उसे केरोसिन छिड़ककर आग के हवाले करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बचकर अपने घर पहुंच गई।
Posted by , Published at 05.50
.jpg)
Tidak ada komentar:
Posting Komentar