एमएमएस पर वीना मलिक की सफाई

एमएमएस पर वीना मलिक की सफाई


एमएमएस पर वीना मलिक की सफाई

कोलकाता: एमएमएस क्लिप के बारे में अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि इस एमएमएस क्लिप की आवाज़ से छेड़छाड़ की गई है हालांकि वीडियो में मौजूद दृश्यों को सही बताया है। इस वीडियो में वीना अपने सह कलाकार के साथ नजर आ रही हैं और यह दृश्य उनकी आने वाली फिल्म से हैं।

वीना ने कहा, ‘‘सच्चाई तो यह है कि हमने फिल्म ‘जिंदगी 50-50’ के लिए एक गाना शूट किया था जो लीक हो चुका है। लेकिन किसी ने वीडियो में इसकी आवाज़ से छेड़छाड़ की है जो वास्तव में एक गाना है।’’ ये उत्तेजक एमएमएस वीडियो क्लिप आजकल इंटरनेट और मोबाइल फोन पर छाया हुआ है जिसमें ये पाकिस्तानी बॉम्बशेल भारतीय अभिनेता राजन वर्मा के साथ दिख रही हैं।
Posted by Unknown, Published at 06.17

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >