देवर के षडयंत्र का शिकार बनी भाभी

देवर के षडयंत्र का शिकार बनी भाभी


जयपुर. मानसरोवर में कावेरी पथ पर सोमवार सुबह एक देवर ने भाभी का गला घोंटकर हत्या कर दी। चुन्नी से गला दबाने से पहले उसने भाभी को चाय में नींद की गोलियां घोलकर पिलाईं, ताकि वह विरोध नहीं कर सके।

हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक और परिवार की बदनामी का डर बताया जा रहा है। हत्या की जानकारी अपने बड़े भाई को फोन पर देकर कहा कि मैं भी मरने जा रहा हूं। फिर वह मानसागर झील पहुंच गया।

इसी बीच बड़े भाई की सूचना पर पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया और मानसागर झील के पास से गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने अवैध संबंध के आरोपी पड़ोसी को भी हिरासत में ले लिया।

एडिशनल डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि गिरफ्तार नरेश (27) पान-मसाला और गुटखे का सेल्समैन है। वह भाई किशनलाल उर्फ कालू सिंधी के साथ रहता है।

नरेश को शक था कि उसकी भाभी पुष्पा (28) का पड़ोसी ओमप्रकाश (30) से संबंध है। घटना के वक्त घर में पुष्पा, नरेश और सास लीला (60) थे। पुष्पा ने बेटे हर्ष (6) और यश (4) को सुबह नरेश के साथ ही स्कूल भेजा था।


शक की वजह से मारा


किशन के मकान के सामने ही ओमप्रकाश सिंधी परिवार सहित किराये से रहता है। वह एक बच्चे का पिता है। उसकी किरण पथ पर रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान है।

ओमप्रकाश की एक वर्ष से पुष्पा के साथ फोन पर बातचीत चलने का परिवार को पता था। एक सप्ताह पहले नरेश के छोटे भाई दीपक ने पुष्पा को अपने ही घर में ओमप्रकाश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा था और नरेश को बताया था।
Posted by Unknown, Published at 07.44

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >