सलामत खान प्रदेश सचिव एवं नीरज राय को जबलपुर संभागीय संयोजक की जम्मेदारी सौंपी
आइसना गाडरवारा इकाई के अश्विनी जैन अध्यक्ष, सतीश लमानिया उपाध्यक्ष, प्रहलाद कौरव सचिव एवं मेजर राकेश शर्मा संयोजक बने
गाडरवारा। देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन आइसना की गत दिवस गाडरवारा स्थित गेस्ट हाउस में तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भोपाल से पधारे आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसियन आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड ने की इस अवसर पर तहसील स्तर कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से अश्विनी जैन अध्यक्ष, सतीश लमानिया उपाध्यक्ष, प्रहलाद कौरव सचिव, मेजर राकेश शर्मा संयोजक, राजीव जैन सहसचिव, शैलेन्द्र जैन सहसचिव, अरूण श्रीवास्तव, राजेश शर्मा संगठन सहसचिव, जगदीश राव कोषाध्यक्ष, पवन प्रतवानी मीडिया प्रवक्ता, कार्यकारिणी सदस्यों में प्रदीप चौकसे, यशवंत कौरव, आनन्द अवस्थी, मनोज कौरव, नरसिंहपुर के सलामत खान को प्रदेश सचिव एवं नीरज राय को जबलपुर के संभागीय संयोजक के पद पर नियुक्त कर संभागीय जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Posted by , Published at 07.12
Tidak ada komentar:
Posting Komentar