बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा लॉरेन ने बोल्ड सीन के मामले में दूसरी हॉट बालाओं को पीछे छोड़कर सबसे हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री बन गई है. आपको बता दें कि सारा लॉरेन ने हाल ही में मैगज़ीन एफएचएम के मार्च इश्यू के लिए एक जबरदस्त हॉट फोटोशूट करवाया है. सारा लॉरेन ने फिल्म मर्डर 3 से बॉलिवुड में कदम रखा था जिसमें उनकी खूबसूरती की काफी चर्चा हुई थी. अपने बोल्ड रोल की बदौलत सारा लॉरेन को काफी लोग पहचानने लग गए हैं. सारा ने अपना नाम हॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोफिया लॉरेन से इंस्पायर्ड होकर रखा है. यह फेमस पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मोना लीज़ा हैं जिन्होंने बॉलिवुड में दो साल पहले पूजा भट्ट की फिल्म 'कजरा रे' से एंट्री की थी. फिल्म तो नहीं चली लेकिन मोना यानी सारा ने मुंबई को अपना घर जरूर बना लिया.
Posted by , Published at 04.35

Tidak ada komentar:
Posting Komentar