छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस ने खदान में हुई मौत की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर व एस.पी. को ज्ञापन सौंपा
बलरामपुर-रामानुजगंज- करीब दो माह पूर्व महान 2 कोयला खदान में युवक का शव मिलने के मामले में मृतक युवक के पिता सहित छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस सरगुजा ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की है। अप्रत्याश्चित एवं रहस्यमय ढंग से हुई युवक की मौत के कारणों का खूलासा अब तक नही हो पाया है। युवक के पिता सहित छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस सरगुजा ने बलरामपुर एस.पी. एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
प्राप्त सुत्रों के अनुसार महान 2 कोयला खदान में कार्यरत अनिल कुमार राजवाड़े पिता हिराचन्द्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम चुनगड़ी थाना भटगांव क्षेत्र में करीब दो माह पूर्व महान 2 खदान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह महान 2 कोयला खदान में सैनिक माईनिंग कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत था और 13 दिसंबर 2012 को लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट राजपुर थाना में 15 दिसंबर 2012 को मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज करवाया गया था। इसकी रिपोर्ट के ठिक चार दिन बाद 18 दिसंबर 2012 को अनिल का शव संदिग्ध रूप में कोयले खदान में दबा हुआ मिला।
बलरामपुर-रामानुजगंज के पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के ज्ञापन में अनिल के पिता हीराचन्द्र ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। हीराचन्द्र एक पैर से विकलांग है एवं गरीब परिवार का अनिल ही एकमात्र आसरा था। इस दौरान प्रार्थी के साथ क्षेत्र के युवक कांग्रेस विधान सभा भटगांव-05 के पूर्व अध्यक्ष आनन्द चौधरी, भटगांव युवक कांग्रेस के महासचिव वसीम अहमद (सोनु) छत्तीसगढ़ जन सुरक्षा महापंचायत के सरगुजा जिला अध्यक्ष गीरवर चौधरी, भैयाथान भटगांव के इंटक ब्लाक अध्यक्ष लालजी राजवाड़े सहित अन्य बहुत सारे ग्रामीण ज्ञापन सौंपने पहुंचने थें।
Posted by , Published at 05.42
Tidak ada komentar:
Posting Komentar