शारदा गौषाला समिति को छः माह बाद भी नहीं मिला न्याय

शारदा गौषाला समिति को छः माह बाद भी नहीं मिला न्याय

नियमों की धज्जियॉ उड़ाते हुए मोतीलाल शुक्ला ने जारी किया आदेष पर आदेष 



तहसील प्रमुख// संजय सिंह (सीधी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रमुख से संपर्क- 88892 89899

toc news internet channal


सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार शारदा गौषाला समिति भेलकी पाठ पहाड़ के अध्यक्ष दलगंजन रावत एवं कोषाध्यक्ष दीपका सिंह द्वारा शासन से मिली राशि से गौ शाला भवन का निर्माण चुरहट विधान सभा क्षेत्र के मोहनिया के पास कोल्हा गॉव में कराया जा रहा था पूर्ण होने के कगार में बनवाई जा रही गौषाला में अचानक बीरबहादुर सिंह सुरेष पाण्डेय एवं टेकमणी शुक्ला द्वारा पहुच अचानक कब्जा कर लिया गया जिसकी षिकायत छः माह से समिति के सदस्यों द्वारा चुरहट थाने से कलेक्टर महोदय की जन सुनवाई तक पूर्ण अध्यक्ष दलगंजन रावत द्वारा किया जा चुका है, फिर भी छः माह बीतने को हुआ है। आज भी गौषाला इन्ही लोगों के कब्जे में है षिकायत करने के बाद भी जबरन मोतीलाल शुक्ला द्वारा कमेटी को मान्यता देकर 2 लाख 15 हजार रुपये की राषि आहरण करा लिया गया। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर समिति द्वारा चुनाव की सूचना जैसे ही उपसंचालक को 28/01/2013 को दी गई चुनाव की सूचना मिलने बाद से लेकर चुनाव पूर्ण हो जाने के बाद भी किस नियम के तहत समिति के खाते से 2 लाख 15 हजार रुपये आहरण कराया गया। इसकी जानकारी मॉगने पर उपसंचालक द्वारा यह जबाब दिया जाता है कि बीरबहादुर सिंह की कमेटी कार्य कर रही है तो उसी को भुगतान देंगे, उपसंचालक महोदय किस नियम के तहत भुगतान करा रहे है?


Posted by Unknown, Published at 06.11

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >