रीवा जिले के पुलिस लाइन में 13 जनवरी 20111 को बड़े ताम-झाम के साथ मनाया गया था अंत्योदय मेला
तहसील प्रमुख// संजय सिंह (सीधी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रमुख से संपर्क- 88892 89899
अपने को मामा एवं गरीबों का मसीहा कहलाने वाले माननीय मुख्यमंत्री षिवराज सिंह के द्वारा 13 जनवरी को रीवा जिले के पुलिस लाइन मैदान में करोड़ों के प्रचार-प्रसार में खर्च करके बड़े-बड़े पंडाल लगाकर ताम-झाम के साथ मनाया गया था, वही अंत्योदय मेला जिसमें भाजपा अध्यक्ष नितिन गड़करी जैसे हस्तियॉ भी उपस्थित थी जिसमें पूरे रीवा संभाग की जनता अपनी समस्याओं को लेकर दूर-दूर से किराया खर्च कर इस उम्मीद से पहुॅचे थे कि मुख्यमंत्री के द्वारा समस्याओं का समाधान कराया जायेगा लेकिन उन जनता को दिखावा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इसी कार्यक्रम में सीधी जिला के ग्राम कुऑ का भी एक गरीब व्यक्ति इन्द्रजीत दुबे पिता विश्राम दुबे भी गया था दुबे जी के अनुसार हमारे संवाददाता को निपटारा कार्ड दिखाते हुए बताया गया कि मेला में अधिकारियों के द्वारा मेरी षिकायत लेने के बाद बकायदे निपटारा कार्ड के साथ पूरे ताम-झाम की फारमल्टी पूरी करते हुए मुझे भी निपटारा कार्ड थमा दिया गया लेकिन आज दो वर्ष बाद भी सिर्फ निपटारा कार्ड लिए बैठा हूॅ माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा कब कराएगे दो वर्ष बाद अब तो लगने लगा कि शायद मेरे निपटने के बाद ही होगा मेरा निपटारा, जीते जी तो उम्मीद नहीं है यह एक आदमी की समस्या नहीं है लाखों आवेदन जन सुनवाई में दिए जाते है कार्यवाही ही नही होती तभी तो जनता का विष्वास जन सुनवाई से धीर-धीर हटने लगा है। जहॉ जन सुनवाई में पहले हजारों की भीड़ होती थी अब दस-पचास आदमी यह सोचकर आवेदन लेकर जाते है कि कार्यवाही होना होगा तो होगी नही तो मेरा निवेदन औरों की तरह कचरे के फाइल में दबा दिया जायेगा।
Posted by , Published at 06.13
Tidak ada komentar:
Posting Komentar