रिपोर्टर, एक उद्योगपति ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत पर सुनवाई न करने और आरोपियों पर कार्रवाई न करने के रोष स्वरूप कमिश्नर कार्यालय के बाहर निर्वस्त्र होकर रोष जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कस्बा हंबड़ा स्थित रूद्रा अबरेसिव इंडस्ट्री के मालिक कुलतार सिंह की फैक्टरी में उसके पुराने पार्टनर पवन कुमार ने साथियों सहित धावा बोला और पिस्तौल की नोक पर उसे बंदी बनाकर नग्न कर उसे जलील किया। इस बीच आरोपी फैक्टरी के बंटवारे के बाद बनी फैक्टरी के बीच की दीवार तोड़कर ईंटे व मलबा ट्रैक्टर ट्रालियों में भर कर ले गए। कुलतार सिंह के अनुसार जब उसने थाना लाडोवाल पुलिस को फोन पर सूचित किया, तो उन्होंने लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाने को कहा। जब उन्होंने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई, तो जांच का बहाना बनाकर उन्हें टाला गया। उच्च अधिकारियों ने भी जब बात नहीं सुनी, तो उन्होंने कमिश्नर कार्यालय के समक्ष नग्न होकर रोष जताया, तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे जबरदस्ती उठाकर सीआईए स्टाफ थाना में बंद कर मिन्नत मनौवल की कि वह कपड़े पहन ले। पुलिस अधिकारियों को उसे मनाने में चार घंटे तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी, तब जाकर कहीं उसने आरोपियों पर कारवाई कर उसे इनसाफ दिलाने की बात पर कपड़े पहने। देर शाम थाना लाडोवाल की पुलिस ने एक बार फिर पीडि़त कुलतार सिंह के बयान दर्ज किए और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीडि़त कुलतार सिंह ने बताया कि अगर पुलिस ने कारवाई न की, तो वह इससे भी कड़ा कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगा।
Posted by , Published at 03.23
Tidak ada komentar:
Posting Komentar