
बुरा न मानो होली है...
चीफ मिनिस्टर ने एक आय.ए.एस. अधिकारी से पूछा - सवाल सरल है पर ज्वलंत है। आप सही बतायेंगे तो मुख्य सचिव का पद पायेंगे।
अधिकारी ने कहा सर पूछिये
चीफ मिनिस्टर ने दागा सवाल।
एक पेड़ में 50 केले लगे हों और उसमें से 20 अमरूद हितग्राहियों को दे दिये जायें तो कितने संतरे बचेंगे?
आय.ए.एस. चीफ मिनिस्टर जैसा ही 'चुस्त, चतुर और चालाक ' था उसने तपाक से उत्तर दिया।
सर, 15 हाथी 5 बन्दर और 10 गधे बचेंगे।
मुख्यमंत्री ने पूछा तुम्हें इतना अनुभव कहां प्राप्त हुआ?
आय.ए.एस. ने कहा सर पहले मैं सरकार की योजनाओं के विज्ञापन का नेटवर्क सहित विभागीय अध्यक्ष था।
(म.प्र. समाचार सेवा, होली न्यूज)
Posted by , Published at 08.16
Tidak ada komentar:
Posting Komentar