झांसी. बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि नरेंद्र मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं और लोग रैलियों में उन्हें सुनने नहीं आते। ईटीवी यूपी के ट्वीट के मुताबिक झांसी से बीजेपी उम्मीदवार उमा भारती ने कहा, 'नरेंद्र मोदी अच्छे वक्ता नहीं हैं, अटल अच्छे वक्ता थे। लोग नरेंद्र मोदी को सुनने नहीं आते, उनका साथ देने आते हैं।' उमा भारती जब बीजेपी से निकाल दी गई थीं, तब वह नरेंद्र मोदी की काफी तीखी आलोचना करती थीं। उन्होंने नरेंद्र मोदी को विनाश पुरुष कहा था। झांसी में उमा भारती ने कहा कि वाजपेयी हमारी पार्टी के सबसे अच्छे वक्ता थे, लोग बोलते हैं कि भारतीय राजनीति में उन जैसा कोई दूसरा वक्ता नहीं हुआ। मोदी के बारे में उमा भारती ने कहा, 'अगर आपने ध्यान से सुना होगा तो नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे वक्ता नहीं हैं। जो भीड़ उनकी सभाओं में जा रही है, यह सुनने नहीं जा रही है कि वे कैसा बोलते हैं, बल्कि यह बताने जा रही है कि हम आपके साथ हैं।'
Posted by , Published at 00.37

Tidak ada komentar:
Posting Komentar