
राहुल ने मोदी द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति बनाने की बात पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि हम बात नहीं करते, सरदार पटेल और गांधी जी हमारे दिल में बसते हैं और उनकी विचारधारा हमारे दिमाग में है।
उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा रैलियों में की गई गलतियों को निशाना बना कर कहा कि मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है। राहुल ने मोदी के करीबी अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा जेल की हवा खाकर लोग यहां मंत्री बनते हैं।
गुजरात के विकास के मुद्दे पर मोदी के दावों पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात का विकास यहां की जनता के पसीने से हुआ है, किसी एक व्यक्ति के कामों से नहीं। राहुल ने कहा कि हम सबकी इज्जत करते हैं- चाय वालों की और हर पेशे के लोगों की, लेकिन उनकी नहीं जो उल्लू बनाते हैं।
करप्शन के मुद्दे पर मोदी को घेरते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया कि 9 साल से गुजरात में लोकायुक्त क्यों नहीं नियुक्त किया गया। गरीबी के मुद्दे पर भी राहुल ने नाम लिए बगैर मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबी को हटाने की बात करते हैं, लेकिन ये लोग गरीब को ही मिटाने की बात करते हैं।
Posted by 05.53
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar