पुलिस के मुताबिक, यह कपल सोमवार को सीधे राष्ट्रपति भवन के मेन गेट पर पहुंचा और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की मांग की। जब सुरक्षाकर्मियों ने उनसे पूछा कि वे राष्ट्रपति से क्यों मिलना चाहते हैं तो दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। एंट्री न दिए के बाद दोनों ने अचानक अपने कपड़े उतार दिए। उनकी इस हरकत से भौचक्के सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे उन्हें कुछ कपड़े पहनाए। युवक को धोती पहनाई गई थी, लेकिन उसने धोती उतार दी और सड़क पर दौड़ने लगा। पुलिस की एक जीप ने उसका पीछा किया और बड़ी मुश्किल से उसे काबू कर गाड़ी में डालने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई। पूछताछ में उनकी इस हरकत के पीछे कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Posted by , Published at 04.18
.jpg)
Tidak ada komentar:
Posting Komentar