
धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त पुलिस के दल ने एक प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने धार कलेक्टर परिसर में प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है |
शिकायतकर्ता राजेश डोडिया कि जेसीबी मशीन व् उसके ड्रायवर के धार थाने से कोर्ट में चालान पेश करने के लिए आरोपी प्रधान आरक्षक विनय सिंह धार थाने में पदस्त को 2500 रु कि रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त कि टीम ने रंगे हाथ पड़ा |
लोकायुक्त पुलिस डीएसपी श्री कटारिया ने बताया कि फरियादी राजेश डोडिया पिता बाबुलाल निवासी हाथीथान खुंट धार से एक प्रकरण में चालान पेश करने के नाम पर आरोपी प्रधान आरक्षक विनय पैसे मांग रहा था। जैसे ही आरोपी विनय ने राजेश से पैसे लिए पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
Posted by , Published at 06.29
Tidak ada komentar:
Posting Komentar