जनसुनवाई में आये आवेदनों पर त्वरित करें कार्यवाही:- अपर कलेक्टर

जनसुनवाई में आये आवेदनों पर त्वरित करें कार्यवाही:- अपर कलेक्टर

व्हीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किये जवाब तलब
toc news internet channel 

खंडवा (7 जनवरी 2014) - आज कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने जनसुनवाई में आये 81 आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री बघेल द्वारा व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लाॅक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से जवाब तलब किये तथा पूर्व लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुये यथासंभव शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। जनसुननवाई में संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.पनिका तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आई कुमारी कल्याणी पिता सुरेश ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर अपना आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं ताराचंद पिता योगीलाल निवासी ग्राम रसीदपुरा ने कच्चे कुंए का निर्माण करने के लिये सहायता राशि की मांग की। इसी प्रकार शिवनाथसिंह पिता दिलीप निवासी ग्राम बिजोरापुरनी ने सिंगाजी पाॅवर प्लांट में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा दिलाने की मांग की। समोतीबाई पति पुनिया ने अजाक थाने में रिपोर्ट पर कार्यवाही ना होने के संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर श्री बघेल ने सभी आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश देते हुये की गई कार्यवाही से अवगत कराने के लिये भी कहा।
Posted by Unknown, Published at 05.40

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >