साई रेड्डी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया धरना

साई रेड्डी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने दिया धरना

toc news internet channel


जगदलपुल : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के हाथों पत्रकार साई रेड्डी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने विशाल धरना दिया. घटना के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने साई रेड्डी के परिजनों को 20 लाख रूपये देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा संवेदनशील क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा तथा कल्याण के लिए ठोस योजना बनाये जाने की मांग की.

घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार बस अपनी लेखनी का इस्तेमाल सच लिखने के लिए करता है वो किसी की तरफ नहीं होता. नक्सलियों ने पत्रकारों को निशाना बनाकर दिखा दिया है कि उनकी ना तो कोई नीयत है और ना ही कोई विचारधारा है. पत्रकारों ने प्रशासन की भी आलोचना करते हुए कहा कि पत्रकारों को एक तरफ तो नक्सलियों का खतरा रहता है तो दूसरी तरफ प्रशासन भी उन्हें प्रताड़ित करता रहता है.

पत्रकारों ने कहा कि साई रेड्डी पर नक्सलियों से सांठ गांठ का आरोप लगाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अगर उनकी नक्सलियों से साठ गांठ होती तो उनकी हत्या क्यूं की जाती. धरने में बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, रायपुर तथा कई अन्य स्थानों के पत्रकार पहुंचे थे.
Posted by Unknown, Published at 00.09

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >