toc news internet channel
मामाजी को खून से लिखा खत
इंदोर- पी एम टी फर्जीवाड़े से प्रभावित छात्रों ने जिसमे मामाजी की भांजी पूनम शर्मा भी शामिल हैं ने मामा शिवराज को खून भरी पाती लिखी है,एम वाय अस्पताल के icu मे जबरन भर्ती इन युवाओं ने यह कदम भाजपा सत्ता का ध्यान सीबीआई जांच की तरफ दिलाने हेतु उठाया है ,
युवाओं के इस कदम को उचित तो नहीं ठहराया जा सकता कि वे अपने खून से खत लिखें लेकिन यह कदम प्रशासन और सत्ता के इस ओर आंख मूंदे रहने कि वजह से उठाया प्रतीत होता है .
उमा भारती चुप हैं,मामा जी छुट्टी पर हैं
कद्दावर नेता और फायर ब्रांड कहलाने वाली उमा श्री भारती भी इस मुद्दे को सीबीआई के लिये जांच का कह कर कोमा मे चली गयी लगती हैं,उमा कि ये भभकियाँ यही दर्शाती हैं कि ये नेता मात्र अपने स्वार्थ के लिये ऐसे मुद्दे उठाते हैं और मकसद पूरा होने पर कन्नी काट लेते हैं,जब साध्वी का नाम आया तो वे तिलमिला गयीं फोन भोपाल से दिल्ली तक घनघनाने लगे ,DGP को साध्वी के घर जाना पड़ा सफाई देने और उनकी शर्तों के अनुसार लिखित जवाब देना पड़ा,लेकिन अब क्या जब ये बच्चे अपने हक़ के लिये लड़ रहे हैं तब ये VIP कहाँ चली गयीं ,ऐसी घटनाएं दर्शाती हैं कि ये नेता जिन्हे पलक पाँवड़े बिछा कर गद्दी पर बैठाया इनकी असलियत क्या है युवा ढूंढ रहे हैं और साध्वी नदारद हैं.
इन बच्चों कि मांग है,खाली हुई सीट आवंटित कि जाय
ये युवा मांग कर रहे हैं कि खाली हुई सीटों को योग्यता अनुसार भरा जाये,फर्जी तरीके से जो सीटें भरी गयी थीं वे अब खाली हुई हैं उन्हे योग्यता अनुसार भरा जाये,जिनके हक़ मारे गये थे उन्हे वह हक़ दिया जाये,लेकिन सत्ता और प्रशासन छुट्टी पर है और युवा अस्पताल में.
SABHAR - Dharm Path
Posted by , Published at 05.04

Tidak ada komentar:
Posting Komentar