सट्टे का कारोबार पुलिस संरक्षण में
नरसिंहपुर से सलामत खां की रिपोर्ट..
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) संपर्क:- 9424719876
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से महज 6 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सिंहपुर बड़ा में चोर मंदिर के ताले तोड़कर उसमें विराजित देवी प्रतिमाओं की श्रृंगार सामग्री उड़ा कर ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अक्टू की भोर रात्रि को चेारों ने सिंहपुर बडृा के बाजार चौक में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर की मूर्तियों का श्रंृगार उतार कर ले गये । सुबह मंदिर के पुजारी पूजा करने जब आये तो उन्होने देखा कि मंदिर के ताले टूटे पड़े हैं और मूर्तियों का सोने का श्रंृगार सामग्री मुकुट,कान की बाली, नाक की नथ , हाथों की चूडियों सहित सम्पूर्ण सामग्री गायब है जिसकी सूचना उन्होने तुरंत मंदिर समिति और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया साथ ही खोजी कुत्तों की मदद भी ली किन्तु कोई कामयाबी हाथ नहीं लग सकी।
ग्राम वासियों का कहना है कि मंदिर बाजार क्षेत्र में स्थित होने और सटोरियों की जमघट के कारण देर रात्रि तक यहां लोगों की चहल-पहल बनीं रहती है किन्तु धटना की रात्रि बारिस पानी के कारण लोग अपने घरों में चले गये और सुनसान पाकर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी ओर ग्रामवासियों ने पुलिस की भूमिका पर अनेक सवाल उठाये हैं उनका कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि के समय कभी गश्त नहीं की जाती, इस कारण चोर खुलेआम बीच बाजार एैसी संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे है। साथ ही खुलेआम हो रहे सट्टे के कारण एैसी घटनाऐं का घटित होना संभव है। बताया जा रहा है कि ग्राम सिंहपुर में सट्टे का कारोबार पुलिस संरक्षण में बेखैाफ चल रहा है।
Posted by , Published at 07.32

Tidak ada komentar:
Posting Komentar