नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम का नाम लेना एक नवविवाहिता को इस कदर भारी पड़ गया कि उसके पति ने सुहागरात के दिन ही नाता तोड़ लिया.
मामला गाजियाबाद का है. यहां के नई बस्ती इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी मई में कविनगर निवासी ट्रेवल एजेंसी संचालक एक युवक से हुई थी. सुहागरात के समय बातचीत में बीवी ने बताया कि वह आसाराम की शिष्या है और उसने उनसे दीक्षा ली हुई है.
यह सुनते ही पति नाराज हो गया और आसाराम को बुरा भला कहने लगा. इसके बाद पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया. गुस्साए पति ने उसी वक्त पत्नी के साथ रहने से इंकार कर दिया. पति के रवैये को देखते हुए पत्नी ने भी उसके साथ न रहने की इच्छा जाहिर की.
परिजनों के कई बार समझने के बाद भी वह नहीं माने. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इसे परिवार परामर्श केंद्र, गाजियाबाद को ट्रांसफर कर दिया. यहां पर दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कर उन्हें साथ रहने के लिए राजी किया जा रहा है.
Posted by , Published at 06.25
Tidak ada komentar:
Posting Komentar