वाजपेयी की भांजी ने बीजेपी छोड़ी, कहा-पार्टी दो-तीन लोगों की जेब की जागीर बनी
नई दिल्ली: टिकट नहीं मिलने से नाराज वाजपेयी की भांजी और बीजेपी उपाध्यक्ष करुणा शुक्ला ने पार्टी छोड़ दी है.
अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी और बीजेपी उपाध्यक्ष करुणा शुक्ला ने बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया है. करुणा शुक्ला ने पार्टी को भेजा इस्तीफा दिया है. बेलतरा से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं.
करुणा शुक्ला ने छत्तीसगढ़ की बेलतरा सीट से टिकट मांगी थी. टिकट तो नहीं ही मिला, करुणा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह एक बार मिलने और फोन पर बात करने के लिए भी तैयार नहीं हुए.
करुणा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दो-तीन लोगों की जेब की जागीर बनी हुई है और अटल-आडवाणी की विचारधारा से उसका कोई लेना-देना नहीं रह गया है.
करुणा शुक्ला पूर्व सांसद हैं और करीब 32 साल तक बीजेपी से जुड़ी हुई थीं.
Posted by , Published at 01.26

Tidak ada komentar:
Posting Komentar