किसानों को धोखे में रखा गया

किसानों को धोखे में रखा गया

toc news internet channel 

रिपोर्टर// रवि जाट 

(करोंद //टाइम्स ऑफ क्राइम) रिपोर्टर संपर्क:-7509764821 

भोपाल. जिला विदिशा तहसील नटरेन की एक छोटी पंचायत रायखेड़ी में सभी किसानों को धोखे में रखा गया हैं इस पंचायत के हर किसान ने अपनी समस्त जमीन का बीमा करवाया था और सारी किश्त सही समय पर भरी गयी थी और किसानों को यह आश्वसन दिया था कि अगर उनकी जमीन में कोइ प्राकृतिक आपदा आई तो उन्हें बीमा राशि चुकाई जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ पिछले साल खेतों में बोई गई चना और गेहुं की फसल तैयार हो चुकी थी लेकिन आकस्मिक ग्रुप से गिरे ओले से समस्त फसल नष्ट हो गई शासन के द्वारा मुआवजा मिला लेकिन बीमा राशि प्राप्त नही हुई। किसान को अगली फसल से ढेर सारी उम्मीद थी कि वह अपने नुकसान को सोयाबीन की फसल से भरपाई कर लेगा लेकिन इस साल अधिक बारिश की मात्रा ने समस्त सोयाबीन की फसल नष्ट कर दी अब किसान किसके पास गुहार लगाए एक तरफ प्रदेश का मुखिया शिवराज सिंह  बोलता है  आओ बनाए अपना मध्यप्रदेश तो ऐसे मध्यप्रदेश का कोई भाविष्य नही है जिस प्रदेश मे कर्ज के तले किसान परेशान है और आत्महत्या करने पर मजबूर है लेकिन सरकार को कोई चिंता नही शायद सरकार भूल गई है कि किसान फसल उगाता है तब देश को अन्न प्राप्त होता है ऐसे अन्नदाता की अनदेखी करना सरकार के लिए हितकर नही है। 
Posted by Unknown, Published at 04.54

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >