toc news internet channel
आरोपी महिला का नाम तबिथा लिया रिची है. वह 28 साल की है और कनाडा की रहने वाली है. वह खुद को सोशल वर्कर बताती है. रिची कनाडा के लिए फ्लाइट लेने बोगोटा एयरपोर्ट पहुंची थी. जांच के दौरान उसने बताया कि वह गर्भवती है. लेकिन इंस्पेक्टर को उसका पेट कुछ ज्यादा ही ठंडा और कड़ा महसूस हुआ.
गहराई से जांच करने पर पुलिस ने पाया कि महिला ने रबड़ की फर्जी कोख (लेटेक्स बेली) चिपका रखी थी, जिसके भीतर से 2 किलो कोकीन बरामद की गई.
Posted by , Published at 01.58
Tidak ada komentar:
Posting Komentar