toc news internet channel
विकीपीडिया ने आसाराम के कुकर्मों को इतिहास में दर्ज करते हुए मीडिया के उन सभी संस्थानों के संदर्भ समाहित किए हैं जिन्हे आसाराम बापू ईसाई और हिन्दू मीडिया के बीच अलग अलग परिभाषित किया करते थे।
आसाराम बापू पर फिल्म बनाने की तैयारी
नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिर आसाराम बापू पर जल्द ही फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। उन पर फिल्म बनाने का बीड़ा उठा रहे हैं मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा। झा ने हाल ही में समाजसेवी अन्ना हजारे से प्रेरित फिल्म "सत्याग्रह" का निर्माण किया है। अब वे आसाराम बापू पर फिल्म बनाना चाह रहे हैं।
झा का कहना है कि सत्याग्रह के बाद मै कुछ समय के लिए ब्रेक लूंगा और उसके बाद काम शुरू करूंगा। मैं राजनीति से प्रेरित फिल्म नहीं बनाउंगा। मेरी अगली फिल्म मसाला फिल्म होगी।
Posted by , Published at 07.22

Tidak ada komentar:
Posting Komentar